देहरादून
दून पुलिस ने किया चंद घंटों में लूट का खुलासा।।
लूट करने वाले चार आरोपियों को वसंतविहार पुलिस ने किया अरेस्ट।।
पूर्व में भी लूटरे युवक दे चुके थे कई वारदातों को अंजाम।।
बसंतविहार थाना पुलिस ने धरदबोचे स्कूटी सवार 4 लूटेरे।।
राह चलते लोगों से सिर्फ मोबाइल फोन की करते थे लूटपाट।।
चारों आरोपियों से लूट के 7 मोबाइल फोन भी बरामद।।
आरोपियों के मुताबिक नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट।।
फिर सस्ते दामों में बेच देते थे लूट के मोबाईल फोन।।
बसंतविहार पुलिस जुटा रही अन्य जानकारी
बसंतविहार थाना क्षेत्र के लवली मार्किट की थी घटना।।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर
अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल