
देहरादून
बिल्डर सुधीर विंडलास पर एक और 420 का मुकदमा दर्ज।।
सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा।।
लेफ्टिनेंट कर्नल को सरकार की तरफ से आवंटित हुई थी भूमि।।
बिल्डर सुधीर कुमार विंडलास और मैनेजर प्रशांत में जबरन कब्जाने का आरोप।।
सरकारी अभिलेखों में भी सांठ गांठ और फर्जी दस्तावेज तैयार कर दर्ज करवाया अपना नाम।।
अब जबरन बाउंडरी वॉल कर भूमि कब्जाने का लगाया आरोप।।
दून के मौजा जोहड़ी में स्थित है सेवा से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल की आवंटित भूमि।।
राजपुर थाना में दर्ज किया गया बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी