October 25, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

तो क्या अब BJP वर्चुअल करेगी चुनावी प्रचार प्रसार

शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही कोरोना की बदलती परिस्थितियों में किस तरीके से आम जनता तक अपना प्रसार किया जाएगा उसको लेकर भी कोर ग्रुप की बैठक में रणनीति बनाई गई है यही नहीं टिकट बंटवारे के बाद डैमेज कंट्रोल भी कोर कमेटी का मुख्य बिंदु रहा और पार्टी नेताओं को इस दिशा में भी काम करने के लिए कहा गया है। हालांकि इस बात से इनकार किया गया कि कोर कमेटी की बैठक में टिकटों को लेकर किसी भी तरह की चर्चा हुई है , लेकिन यह भी माना जा रहा है कि इस बार कई सीटों पर बदलाव किया जा सकता है। बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है की बदली हुई परिस्थितियों में प्रचार को कैसे प्रभावी किया जाए इस विषय पर कोर कमेटी की बैठक में चर्चा हुई है। दरअसल प्रदेश भर में अब जिस तरह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है ऐसे में अब बड़ी जनसभाएं हो पाना संभव नही है बीजेपी का पूरा दारोमदार प्रदेश में पीएम मोदी की जनसभा पर टिका हुआ था। ऐसे वक्त में जब जन सभाओं का दौर संभव नहीं हो पा रहा है तो फिर किस तरीके से बीजेपी प्रचार करेगी कोर की बैठक में इस पर भी मंथन हुआ है और वर्चुअल प्रचार पर फोकस रखने पर भी चर्चा की गई है।