
उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस करवा रही आदर्श आचार संहिता का पालन।।
राजधानी से लेकर अल्मोड़ा तक पुलिस ने बढ़ाई सख्ती।।
हर आने जाने वाले वाहनों को किया जा रहा चेक।।
जहाँ दून में चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 30 लाख की नकदी।।
नकदी के साथ ही कार से बरामद हुए बीजेपी के विधायक दावेदार के पम्पलेट।।
कार में मौजूद व्यक्ति 30 लाख के बारे में नही दे सका संतोषजनक जवाब।।
डीएम देहरादून के मुताबिक इनकमटैक्स विभाग ने बरामद पैसा किया जब्त।।
पैसा कहा से कहा जा रहा था इसके बारे में भी जुटाई जा रही जानकारी।।
तो वही अल्मोड़ा पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान 1 लाख 37 हजार रुपए किए बरामद।।
कार चालक मौके पर नही दिखा सका बरामद रकम के वैध कागजात।।
कार्यवाही के लिए रिटर्निंग अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट।।
SSP अल्मोड़ा के मुताबिक जिले भर में बढ़ाई गई पुलिस की सतर्कता।।
निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर पुलिस हर तरह से रख रही नजर।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित