उधम सिंह नगर
उत्तराखंड एसटीएफ को मिली पंजाब बम ब्लास्ट मामले में बडी सफलता।।
पंजाब बम ब्लास्ट के फरार आतंकी सुखप्रीत को शरण देने वाले सहयोगी गिरफ्तार।।
उधम सिंह नगर में पहचान वालों के घर में शरण ले छिपा था आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख।।
नवंबर 2021 को पंजाब के पठानकोट,लुधियाना और नवांशहर में किया था बम ब्लास्ट।।
बम ब्लास्ट मामलें में पंजाब पुलिस पूर्व में कर चुकी है 6 आतंकियों की अरेस्टिंग।।
फरार आतंकी को शरण देने वाले अजमेर सिंह,गुरपाल सिंह,हरप्रीत सिंह और शमशेर सिंह को किया अरेस्ट।।
शमशेर सिंह के पास से अवैध पिस्टल और कार भी हुई बरामद।।
अब तक कि जांच में खालिस्तान टाइगर फोर्स(KTF) से जुड़े होने की पुष्टि।।
देश विरोधी गतिविधियों के लिए इंटरनेट और व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से करते थे संपर्क।।
कनाडा,ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया से संचालित किया जा रहा था खालिस्तान टाइगर फोर्स।।
विदेशों से मिलने वाले टारगेट को हिंदुस्तान में बैठे आतंकी देते थे अंजाम।।
उधमसिंहनगर SSP बीरेंदरजीत सिंह ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा।।
More Stories
यातायात व्यवस्था बनाने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए उठाए जा रहे कदम
पत्नी से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को कप्तान किया निलंबित
तस्लीम जहां मर्डर केस में गठित SIT को मिला अहम सबूत, बरेली के व्यक्ति से मोबाईल बरामद