
उत्तराखंड राजनीति
टिकेट बंटवारे के बाद कांग्रेस में भी ऊंचे होने लगे विरोध के स्वर।।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से पूर्व विधायक हुए नाराज।।
टिकेट कटने पर जताई नाराजगी, कहा कांग्रेस का पतन शुरू।।
गंगोलीहाट से दो बार के विधायक रहे नारायण राम आर्य ने कहा ऐसे नही बढ़ सकेगी पार्टी।।
कहा मुसीबत के समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का ये मिला सिला।।
40 साल तक ईमानदारी के साथ रह हूं कांग्रेस का सिपाही।।पूर्व विधायक
2016 में भी हरीश रावत के समय मुझे एक महीने तक सीएम आवास में बनाए रखा बंधक।।
फिर भी उस व्यक्ति को दिया टिकट जो कांग्रेस के विरोध में लड़ता रहा निर्दलीय चुनाव।।
More Stories
धारचूला में लैंडस्लाइड होने से हाइवे बाधित सड़क के दोनों तरफ फसें वाहन
पिथौरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गाड़ी गिरने से 10 लोगों की मौत
लंबे समय से फरार 50 हजार का ईनामी नवी मुंबई से अरेस्ट