December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

गजब…पुलिस से ज्यादा तो शिकायतकर्ता ही जुटा रही साक्ष्य और सबूत

देहरादून

अधिवक्ता राजेश सूरी हत्याकांड मामले से जुडी बडी खबर।।

शाजिस रचने वालों के खिलाफ शपथपत्र देने का मामला।।

सतेंद्र द्वारा रीटा सूरी को चैंबर में जाकर जनवरी 2019 को दिया गया था शपथपत्र।।

सतेंद्र के शपथपत्र के मुताबिक दिव्या जैन श्वेता जैन सुधीर जैन सहित अन्य लोगों द्वारा रास्ते से हटाने की कही गई बात…रीटा सूरी

शपथपत्र देने की बात से मुकरा सतेंद्र कहा मेरे द्वारा नही दिया गया कोई शपथपत्र।।

रीटा सूरी द्वारा उपलब्ध करवाए गए शपथपत्र की पुलिस ने FSL से करवाई थी जांच।।

FSL जांच में भी हो चुकी शपथपत्र पर सतेंद्र के हस्ताक्षर की पुष्टि।।

रीटा सूरी के गन्नर ने भी सतेंद्र द्वारा चैंबर में आकर शपथपत्र देने के दर्ज करवा चुका बयान।।

रीटा सूरी की शिकायत पर पुलिस ने सतेंद्र, दिव्या जैन,श्वेता जैन, सुधीर जैन सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज।।

कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमे में लगी धाराओं से अशांतुष्ट वादनी।।

रीटा सूरी के मुताबिक तहरीर के आधार पर नही दर्ज किया गया मुकदमा।।