देहरादून
धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार को मिल रहा भारी जनसमर्थन।।
निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार को खुद घर घर बुलाकर जाकर क्षेत्रीय जनता दे रही समर्थन।।
बीर सिंह पंवार के मुताबिक क्षेत्रीय जनता भी चाहती है बदलाव।।
आप आदमी सेना ने भी निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार को दिया अपना समर्थन।।
जी हां धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे बीर सिंह पंवार को क्षेत्रिय जनता का भारी समर्थन मिल रहा है जहाँ बदलाव को लेकर क्षेत्र की जनता पंवार को घर घर बुला कर विजयी होने का आशीर्वाद दे रहे है जिससे कही न कही राष्ट्रीय पार्टी के टिकट पर चुनाव लड रहे प्रत्याशियों की मुश्किलें खडी होना तय है इतना ही नही निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार को आम आदमी सेना ने भी अपना समर्थन दे तन मन से दे दिया है और टीम में शामिल हो कर चुनावी नाव को पार लगाने में जुट गए है
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर