देहरादून
सन साइन सोसायटी बंगला ध्वस्त कर खुर्द बुर्द करने का मामला।।
मामले में जांच कर रही पुलिस टीम ने नंद किशोर काला और रणदीप रन्धावा को किया अरेस्ट।।
पुलिस जांच में तथ्य आए सामने भूमि के तैयार करवाए गए थे फर्जी दस्तावेज।।
फर्जी दस्तावेज तैयार करवाने में 2 अधिवक्ताओं के नाम भी आए सामने।।
अधिवक्ता सौरव कपूर,दीपक गुप्ता,अमित यादव और मोना रन्धावा की अहम भूमिका आई सामने।।
पिछले 2 सालों से इस 5 बीघा भूमि पर थी भूमाफियाओं की नजर।।
फर्जी दस्तावेज के आधार पर कब्जा कर करना चाहते थे 5 बीघा भूमि पर प्लाटिंग।।
इंस्पेक्टर चंद्र चंद्राकर नैथानी, SOG प्रभारी दून केआर पाण्डेय,CIU प्रभारी हरिद्वार नरेंद्र बिष्ट और CIU प्रभारी रुड़की की टीम कर रहे थे संयुक्त जांच।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट