November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

महिला शक्ति हुई एकजुट फूल मालाओं से किया थापली का स्वागत

देहरादून

मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली का जनसमर्क जारी।।

मसूरी विधानसभा के ग्रामीणों से घर घर जाकर साधा संपर्क।।

आज मसंदावाला ग्राम में पहुंचे उपेंद्र थापली की जन सभा।।

ग्रामीणों की अधूरी पडी सालों पुरानी समस्याओं को पूरा करने का किया वायदा।।

साथ ही युवाओं के भविष्य को देखते हुए खेल मैदान बनाने की भी कही बात।।

कहा हर परिवार तक पहुंचाई जाएगी मूलभूत सुविधाए…गोदावरी थापली

मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस ने गोदावरी थापली पर अपना विश्वास जताया है जिसे बनाए रखने के लिए गोदावरी थापली ने भी जीत हांसिल करने के लिए दिनरात एक कर जीतोड़ मेहनत में जुटी हुई है तो वही जहां गोदावरी थापली खुद मसूरी में जनसंपर्क कर रही है तो उनके पति उपेंद्र थापली आज मसंदावाला,कंडाली के ग्रामीणों से जनसंपर्क कर समर्थन मांगने पहुंचे जहां ग्रामीणों ने थापली का भव्य स्वागत किया…तो महिलाओं ने भी फूल मालाओं से सम्मान कर विधानसभा में लाने का वायदा किया है.. थापली ने ग्रामीणों को कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो 500 रुपए से ज्यादा का गैस सिलेंडर नही होगा,100 से 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी साथ ही कोरोना में जान गवाने वाले परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला भी लिया गया है.. इसके साथ ही लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते भी खोले जाएंगे…थापली ने कहा कि ये तो वो सुविधाएं है जो कांग्रेस की सरकार करेगी ही इसके अलावा उन्होंने आदर्श विधानभा बनाने का निश्चय भी किया है