September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF की बिहार में कार्यवाही, बैंक अधिकारी बन कर धोकाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा

उत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ की बिहार के शेखपुरा में दबिश।।

बैंक अधिकारी बन लाखों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा।।

शातिर गिरोह के 2 सदस्यों को एसटीएफ ने शेखपुरा से किया अरेस्ट।।

चमोली निवासी को निजी बैंक का अधिकारी बन लगाया था 25 लाख का चूना।।

सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने के नाम पर अलग अलग खातों में डलवाए गए थे पैसे।।

पकडे गए शातिर अपराधियो से 3 मोबाईल,7 सिम कार्ड और 32 हजार नकद बरामद।।

SSP एसटीएफ की आम जनता से अपील न करें कोई अंजान एप्लीकेशन डाउनलोड।।