चमोली….
अब पहाड़ो पर भी बेहतर पुलिसिंग और दुर्घटना में घायलों को मिलेगा क्विक रिस्पांस।।
अपराधों की रोकथाम,दुर्घटना में घायलों की मदद,यातायात व्यवस्था बनाए रखने में भी रहेगी अहम भूमिका।।
SP चमोली श्वेता चौबे ने हरी झण्डी दिखा कर 4 हाईवे पेट्रोल यूनिट स्कोर्पियो कारों का किया शुभारम्भ।।
स्मार्ट पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा चमोली जिले में करवाई गई उपलब्ध।।
आज की जरूरतों की तकनीक से लैस की गई हैं सभी हाइवे पेट्रोल यूनिट।।
चमोली के इन हाईवे मार्गो पर तैनात रहेगी हाईवे पेट्रोल कार।।
यात्रा सीजन में लगने वाले जाम से निजात दिलाने में भी मिलेगी मदद।।
1- हाईवे पेट्रोल प्रथम:- नन्दप्रयाग-लंगासू-कर्णप्रयाग-गौचर मार्ग
2- हाईवे पेट्रोल द्वितीय:- थराली-कर्णप्रयाग-आदिबद्री-गैरसैंण मार्ग
3- हाईवे ट्रैफिक तृतीय:- नन्दप्रयाग-चमोली-गोपेश्वर-मंडल-घिंघराण मार्ग
4- हाईवे ट्रैफिक चतुर्थ:- चमोली-पीपलकोटी-जोशीमठ-मारवाडी मार्ग
More Stories
चमोली SP सर्वेश पंवार की शानदार पहल अब गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे थानेदार
मानसून के दौरान चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर सीएम ने की चर्चा
नही थम रही जंगलों में आग की घटनाएं,जोशीमठ के नजदीक जंगलों में भीषण आग