देहरादून
SOG ग्रामीण और रायवाला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
रायवाला,ऋषिकेश,रायपुर और डोईवाला में हुई चोरी खुलासा।।
चार थाना क्षेत्रों में दस चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम।।
रायवाला और एसओजी ग्रामीण ने 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट।।
चोरों से नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी भी बरामद।।
तीनों पकडे गए चोर मेरठ के है रहने वाले गली मोहल्लों में नग बेचने के बहाने करते थे रेकी।।
DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर
अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल