September 23, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

SOG ग्रामीण और रायवाला पुलिस ने पकडे शातिर चोर 10 चोरियों का खुलासा

Advertisements
Ad 3

देहरादून

SOG ग्रामीण और रायवाला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।

रायवाला,ऋषिकेश,रायपुर और डोईवाला में हुई चोरी खुलासा।।

चार थाना क्षेत्रों में दस चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम।।

रायवाला और एसओजी ग्रामीण ने 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट।।

चोरों से नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी भी बरामद।।

तीनों पकडे गए चोर मेरठ के है रहने वाले गली मोहल्लों में नग बेचने के बहाने करते थे रेकी।।

DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।।