
देहरादून
SOG ग्रामीण और रायवाला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
रायवाला,ऋषिकेश,रायपुर और डोईवाला में हुई चोरी खुलासा।।
चार थाना क्षेत्रों में दस चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम।।
रायवाला और एसओजी ग्रामीण ने 3 शातिर चोरों को किया अरेस्ट।।
चोरों से नकदी सहित लाखों की ज्वैलरी भी बरामद।।
तीनों पकडे गए चोर मेरठ के है रहने वाले गली मोहल्लों में नग बेचने के बहाने करते थे रेकी।।
DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।।
More Stories
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर काँग्रेस का मुख्यमंत्री आवास घेराव
पीपीएस एसोसिएशन ने कैडर विस्तार पर सीएम धामी का जताया आभार तो केंद्रीय पुलिस बलों से राज्य पुलिस बल में प्रतिनियुक्ति पर दर्ज कराई आपत्ति
पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए SSP की पहल