देहरादून।।
मित्र पुलिस की मेहनत लाई रंग आम जनता में खाकी के प्रति बढ रहा विश्वास।।
राजधानी के कालसी में गाँव गाँव जाकर पुलिस ले रही बुजुर्गों का हालचाल।।
अकेले रहने वाले बुजर्गो से घर घर जाकर पुलिस ने जानी उनकी समस्या।।
थाना प्रभारी कालसी और उनकी टीम ने दुरस्थ इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों से की शिष्टाचार भेंट।।
किसी भी समस्या के लिए तत्काल कालसी पुलिस से संपर्क करने की अपील।।
सीनियर सिटिजन को सरकारी और प्राइवेट नंबर भी करवाए जा रहे उपलब्ध।।
साथ ही आपराधिक घटनाओं से बचने की भी पुलिस द्वारा दी जा रही टिप्स।।
साइबर ठगों की जालसाजी से बचने के भी मित्र पुलिस बता रही पैंतरे।।
DIG देहरादून जनमेजय खडूडी ने सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के मद्देनजर दिए थे खास निर्देश।।
More Stories
त्यौहारी सीजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद पैदल गस्त पर नजर आए SSP
RTI क्लब द्वारा आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने किया प्रतिभाग
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश