

देहरादून।।
मित्र पुलिस की मेहनत लाई रंग आम जनता में खाकी के प्रति बढ रहा विश्वास।।
राजधानी के कालसी में गाँव गाँव जाकर पुलिस ले रही बुजुर्गों का हालचाल।।
अकेले रहने वाले बुजर्गो से घर घर जाकर पुलिस ने जानी उनकी समस्या।।
थाना प्रभारी कालसी और उनकी टीम ने दुरस्थ इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों से की शिष्टाचार भेंट।।
किसी भी समस्या के लिए तत्काल कालसी पुलिस से संपर्क करने की अपील।।
सीनियर सिटिजन को सरकारी और प्राइवेट नंबर भी करवाए जा रहे उपलब्ध।।
साथ ही आपराधिक घटनाओं से बचने की भी पुलिस द्वारा दी जा रही टिप्स।।
साइबर ठगों की जालसाजी से बचने के भी मित्र पुलिस बता रही पैंतरे।।
DIG देहरादून जनमेजय खडूडी ने सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के मद्देनजर दिए थे खास निर्देश।।

More Stories
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार
असम राइफल्स ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया भूतपूर्व सैनिक रैली का भव्य आयोजन