
देहरादून
शिवरात्रि को लेकर शहर के सभी शिवालयों में तैयारी पूरी।।
जलाभिषेक के लिए सोमवार रात से ही शिव भक्तों की लगे कि कतार।।
प्राचीन तापकेस्वर महादेव मंदिर को भी फूल मालाओं से सजाया गया।।
2 साल बाद हो रहा शिवरात्रि पर लगने वाले मेले का आयोजन।।
हर साल भारी संख्या में जलाभिषेक के लिए तापकेस्वर मंदिर पहुंचते है शिवभक्त।।
सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली कैंट पुलिस ने भी किए पुख्ता इंतजाम।।
आज रात से ही मंदिर मार्ग से लेकर पूरे परिसर में तैनात की जाएगी फोर्स।।
मंदिर मार्ग पर चार पहिया और दुपहिया वाहनों पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध।।
मंदिर परिसर में PAC के साथ क्यूआरटी फोर्स को भी किया जाएगा तैनात।।
More Stories
आरटीआई क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने की नव नियुक्त सूचना आयुक्तों से शिष्टाचार भेंट
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ SSP ने की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहाँ फूंका पाकिस्तान का पुतला