July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अगर आप भी मोबाइल इस्तेमाल करते है तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है

अल्मोड़ा

अगर आप भी डबल सिम वाला मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है तो हो जाए सावधान।।

जी हां हाईटेक के हर दिन धोकाधड़ी के लिए इजात हो रहे नए रास्ते।।

धोकाधड़ी से बचने के लिए आपकी सतर्कता और सावधानी बेहद जरूरी।।

SSP अल्मोड़ा की आम जनता से विशेष सतर्कता बरतने की अपील।।

आधुनिक दौर में आए दिन अपराधी भी तकनीक का इस्तेमाल कर आम जनता को लाखों का चूना लगा रहे है ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा के रानीखेत में सामने आया है जहां शातिर जालसाजों ने अल्मोड़ा द्वाराहाट निवासी के बैंक खाते से 12 लाख का चूना लगा दिया जी हां द्वाराहाट निवासी रमेश चंद्र के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर असल मालिक के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर को बंद करवा संभल में अपने नाम पर खुलवा लिया गया जिसके बाद मोबाइल में स्टेट बैंक की एप्लीकेशन डाउनलोड कर अलग अलग खातों में कुल 12 लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए गए,जब इस बात की जानकारी पीड़ित को हुई तो उनके द्वारा अल्मोड़ा पुलिस से संपर्क साधा गया जिसमें जांच के दौरान ये खुलासा हुआ कि शातिर साइबर अपराधी द्वारा बहुत ही चालाकी से पीड़ित का मोबाइल नंबर बंद करवा खुद को दर्शा कर नया सिम कार्ड उपलब्ध करवाया गया और yono एप्प डाउनलोड कर दस दिनों के भीतर 12 लाख रुपए अलग अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई रानीखेत कोतवाली पुलिस द्वारा हुई जांच के बाद खुलास हुआ है कि किस तरह से शातिर साइबर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है इसीलिए उन सभी लोगों से एसएसपी अल्मोड़ा ने अनुरोध किया है की अपने फोन पर आने वाले सभी msg पर ध्यान दें अगर आपके पास भी आपकी अनुमति के बिना आपके सिम कार्ड को बंद करने का संदेश आता है तो सबसे पहले इस कि सूचना संबंधित टेलीकॉम कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दें इसके बाद पुलिस से जरूर संपर्क करें ताकि किसी भी आर्थिक नुक्सान से आप खुद को बचा सकें,इस मामलें में अल्मोड़ा पुलिस ने वोडाफोन कंपनी के दो कर्मचारी सहित 3 को अरेस्ट भी किया है जिनकी मदद से ही इस धोकाधड़ी की घटना को अंजाम दिया जा सका है…