January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

DGP अशोक कुमार की अधिकारियों के साथ VC,देखिए रेंज स्तर पर मोनेटरिंग के क्यों दिए निर्देश

देहरादून।।
DGP अशोक कुमार ने सभी जिलों के प्रभारियों और DIG के साथ की VC..

वीडियो कॉन्फ्रेंस में इनामी अपराधियों पर इनामी राशि बढ़ाने, अज्ञात शवों की शिनाख्त में तेजी लाने के दिए निर्देश।।

लावारिश वाहनों के निस्तारण को लेकर हो रही कार्यवाही से DGP नाराज,रेंज स्तर से भी मोनेटरिंग के निर्देश।।

सभी जिलों में उच्च स्तर के साइबर सैल तैयार करने के भी निर्देश।।

ट्रैफिक पुलिस को ई चालान मशीन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के भी निर्देश।।

1930 हेल्प लाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार साथ ही जनता को किया जाएगा जागरूक।।

तो वही मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के किये जायें इंतजाम।।