September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड STF की देश भर में रेड, अब पश्चिम बंगाल से धरदबोचा गिरोह का सरगना

देहरादून

मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर धोकाधड़ी करने वाले गिरोह का सरगना अरेस्ट।।

धोकाधड़ी गिरोह में शामिल आरोपी महिला और एक अन्य आरोपी को 41 का नोटिस करवाया गया तामील।।

उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस ने सरगना मनीष कुमार दास को पश्चिम बंगाल के कोलकत्ता से किया अरेस्ट।।

शातिर आरोपी से लैपटॉप,5 मोबाइल,13 सिम कार्ड,7 डेबिट कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद।।

पिछले सात दिनों में उत्तराखंड STF की देश के कई राज्यों में रेड।।

भोपाल,हैदराबाद,दिल्ली और कोलकत्ता में छापेमारी कर की अरेस्टिंग।।

मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने के नाम पर करते थे धोकाधड़ी।।

धोकाधड़ी के लिए पहले लेते है अन्य कंपनियों में ट्रेनिंग।।

पूर्व में भी इस गिरोह के सदस्यों को STF गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल।।