September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

SIT ने तेज की जांच की रफ्तार,जल्द होगा फर्जीवाडे का खुलासा

Advertisements
Ad 3

देहरादून
CBCID ने शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े की जांच को तेज कर दिया है शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में SIT के सामने तमाम दिकत्ते भी सामने आ रही है वही पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार जांच की समीक्षा और मोनेटरिंग की जा रही है और जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए है मामलें की जाँच में जुटे अधिकारियों के मुताबिक देश भर के तमाम स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों द्वारा सही समय से सत्यापन कर जवाब भेजने में देरी की जा रही है जिसके चलते ही SIT की जांच में भी देरी हो रही है देहरादून के सेक्टर ऑफिसर SP CID लोकजीत सिंह ने बताया कि कुल 9602 शिक्षक जांच के दायरे में है जिनके 64641 प्रमाणपत्र उपलब्ध हुए थे जिनकी जांच CID कर रही है SIT द्वारा 37188 प्रमाणपत्रों का सत्यापन कर 274 शिक्षकों के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है जिनमे से 124 शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है वही SIT की जांच के बाद 69 मुकदमे दर्ज भी किए जा चुके है जिनमें 78 शिक्षकों के नाम है हालाँकि 37454 प्रमाणपत्रों की जांच अभी भी बाकी है SP CID लोकजीत सिंह के मुताबिक सत्यापन करवा जल्द पेंडिंग जांच को पूरा किया जाएगा…

लोकजीत सिंह,एसपी सीआईडी देहरादून