देहरादून
बैंक फ्रॉड में बैंक मैनेजर सहित 7 आरोपियों को सजा।।
शाखा प्रबंधक अशोक भारद्वाज को 5 साल श्रम कारावास की सजा 25 हजार जुर्माना।।
जबकि फर्जी दस्तावेजों पर लोन लेने वालों और सप्लायर को 3 -3 साल की सजा 15 हजार जुर्माना।।
2004 में केंद्र की KVIC स्कीम के तहत लघु उद्योग लगाने के लिए गए थे लोन।।
PNB के सीनियर मैनेजर राकेश शर्मा द्वारा 2006 में दर्ज करवाया गया था मुकदमा।।
बैंक फ्रॉड में आरोपी रहे लोन ऑफिसर सहित 2 की पूर्व में हो चुकी है मौत।।
धरातल पर नही सिर्फ दस्तावेजों में ही लगे थे लघु उद्योग।।
सभी इक्विपमेंट खरीदने के बनाए गए थे फर्जी बिल।।
इस बैंक घोटाले में पंजाब नेशनल बैंक को कुल 1 कोरोड 34 लाख का हुआ था नुक्सान।।
हरिद्वार के मंगलौर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का था मामला।।
CBI के विशेष न्यायाधीश शंकर राज के न्यायालय में सुनाई गई सजा।।
बैंक फ्रॉड मामलें में CBI के अधिवक्ता सतीश कुमार,अभिषेक अरोरा और अमिता वर्मा ने की थी मजबूत पैरवी।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़