
उत्तराखंड
SP चमोली ने किया कोतवाली चमोली का वार्षिक निरीक्षण।।
निरीक्षण के दौरान पेंडिंग मामलों के साथ CCTNS पोर्टल और ऑनलाइन प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने के निर्देश।।
साथ ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर बनाई जा रही सुरक्षा व्यवस्था।।
यात्रियों के लिए स्थल चिन्हित कर सुगम पार्किंग व्यवस्था बनाने के भी दिए निर्देश।।
चारधाम यात्रा के रुट में आने वाले पुलिस थानों और कोतवाली में बनाए रखे सफाई व्यवस्था।।
साथ ही बनाए रखें जन उपयोगी पुलिसिंग की व्यवस्था।।
More Stories
चमोली में फिर हादसा मलबा आने से एक मकान क्षतिग्रस्त एक कि मौत
हाइड्रो पॉवर प्लांट में फसे कर्मचारियों के लिए देवदूत साबित हुई चमोली पुलिस
गौचर कमेडा के पास बद्रीनाथ हाइवे 70 मीटर बहने से पूरी तरह हुआ बाधित