October 13, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बडी सफलता,बंधक बना लूट की वारदात करने वाले बदमाश अरेस्ट

उधमसिंहनगर….

उधमसिंहनगर पुलिस ने किया लूट मामलें का खुलासा।।

ट्रक कंटेनर लूट कर ले जाने वाले तीन बदमाशों को किया अरेस्ट।।

मुजफ्फरनगर से लूटेरों से ट्रक कंटेनर भी किया बरामद।।

पकडे गए बदमाशों में शाहरुख,आलम और मुनिद सहारनपुर के है रहने वाले।।

22 मार्च को कंपनी के बाहर खड़े ट्रक चालक को बंधक बना लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।

बदमाशों ने चालक अरविंद को बाजपुर के दोराहा के पास झाड़ियों में फेंक हो गए थे फरार।।

SSP उधमसिंहनगर ने बदमाशों को पकडने वाली पुलिस टीम को दिया नकद इनाम।।

मामले में पंतनगर थाना और SOG टीम की रही अहम भूमिका।।

SSP उधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।