
देहरादून
जेल की व्यवस्थाओं पर अधिवक्ता सौरभ ने खड़े किए सवाल।।
जेल परिसर की अनियमितताओं को लेकर राज्यपाल को लिखा पत्र।।
जिला कारागार में मानकों का हो रहा उलंघन व्यवस्थाओं से ज्यादा रखे गए है बंदी।।
जेल प्रशासन मानवाधिकारों का कर रहा हनन,मूलभूत सुविधाओं से रखा जा रहा वंछित..अधिवक्ता सौरभ
बंदियों से मिलने के लिएआने वाले परिजनों के लिए नही है उचित प्रतीक्षालय की व्यवस्था।।
बंदियों से मिलाई के लिए आने वाले अधिवक्ताओं को पर्याप्त समय न दे किया जा रहा संवैधानिक अधिकारों का हनन।।
इसके अलावा भी कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे बंदी और उनके परिजन।।
पूर्व में भी जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर खडे होते रहे है सवाल।।
बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नही लिया जा रहा संज्ञान।।
जेल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिवक्ता सौरभ दुसेजा ने रखी मांग।।
More Stories
अब स्कूलों की प्रार्थना सभा मे बच्चे पढ़ेंगे श्रीमद्भागवत गीता देखें वीडियो
नदी के बीच टापू पर फंसे युवकों के लिए संकटमोचन बनकर पहुँची दून पुलिस
SSP अजय सिंह की आम जनता से अपील के साथ ही कालनेमि की ऐसे करें पहचान