September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

देखिए कहा और क्यों युवक ने होटल कर्मी पर तानी रिवाल्वर,देखें लाइव वीडियो

देखिए कहा और क्यों युवक को होटल के कर्मियों पर रिवाल्वर तानना पड गया भारी।।

होटल में कमरा न मिलने पर युवक ने कर्मियों पर तानी रिवाल्वर।।

रिवाल्वर की नोक पर होटल कर्मी को दी कमरा बुक करने की धमकी।।

युवती के साथ देर रात त्यागी रोड स्थित कमल होटल में पहुंचा था नशे में धुत युवक।।

कर्मचारियों के मुताबिक नशे में धुत युवक तकरीबन 12 बजे युवती के साथ आया था होटल।।

समझदारी दिखाते हुए होटल मालिक द्वारा पुलिस को दी गई सूचना।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय लक्खीबाग चौकी पुलिस।।

आरोपी युवक युवती को कोतवाली पुलिस ने लिया हिरासत में।।

नशे में धुत आरोपी युवक मयंक मैथानी से बरामद किया लाइसेंसी रिवाल्वर।।

होटल कमर्चारियों को रिवाल्वर दिखा डराने धमकाने वाले युवक का पुलिस ने करवाया मेडिकल।।

पुलिस के मुताबिक होटल मालिक की तरफ से दी गई शिकायत पर की जा रही कार्यवाही।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड स्थित होटल में देर रात की है घटना।।

(लाइव वीडियो देखने के लिए यहां करें click)