उत्तराखंड
लंबे समय से एक ही जगह जमे सिपाही दारोगाओं के जल्द ट्रांसफर।।
पहाड की पोस्टिंग से बचने के लिए जुगद में जुटे सिपाही दारोगा।।
क्या इस बार भी ऊंची पहुंच रखने वाले नही जाएंगे पहाड की पोस्टिंग।।
रेंज स्तर पर जिलों से मांगी गई थी सूची लगभग तैयार।।
DIG गढ़वाल के एस नगन्याल के मुताबिक निष्पक्षता से किए जाएंगे ट्रांसफर।।
मैदानी जिलों में लंबे समय से तैनात अधिकारी कर्मचारी एक बार फिर पहाड़ की पोस्टिंग से बचने के लिए जुगद में जुट गए है हालांकि सवाल ये भी उठ रहे है कि ऐसे में हमेशा से ही ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान चंद अधिकारी कर्मचारी पहाड की पोस्टिंग से बचने के रास्ते निकालने में सफल भी हो जाते है और सीनियर अधिकारी हमेशा की तरह वही निष्पक्ष ट्रांसफर पोस्टिंग के बयान देने से नही थकते बरहाल इसके पीछे सबसे बडी वजह राजनीतिक हस्तक्षेप भी है जिसके प्रभाव से राजनीतिक पहुंच रखने वाले अधिकारी कर्मचारी सभी नियमों को ताक पर रख मनचाही पोस्टिंग पाते आ रहे है लेकिन ऐसे में सिर्फ और सिर्फ खामियाजा वही अधिकारी कर्मचारी भुगत रहे हैं जिनकी कोई राजनीतिक पहुंच नही है और न ही किसी सीनियर अधिकारी का आशीर्वाद है इसीलिए सेटिंग गेटिंग का खेल लंबे समय से चलता आ रहा है जिसके चलते मैदानी जिलों में तैनात मैदान में और सालों से पहाड़ की पोस्टिंग काटने वाले पहाड में है तैनात है लेकिन इस बार की धामी सरकार से हर वर्ग के कर्मचारी अधिकारियों को काबलियत के आधार पर निष्पक्ष ट्रांसफर पोस्टिंग की उम्मीद है
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया