
देहरादून
निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में उतरी आम आदमी पार्टी।।
परिजनों की सहमति लिए बगैर ही कर दी छात्रों की फीस बढोतरी।।
बढती महंगाई के बीच बढ रहा परिवारों पर बच्चों की पढाई का खर्च।।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने परिजनों की आवाज को किया बुलंद।।
स्थित निजी स्कूल की मिली शिकायत पर लिया संज्ञान।।
स्कूल प्रबंधन से मिलकर अचानक की गई फीस बढोतरी को वापस की मांग।।
प्रदेश पर प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने की आम जनता से अपील।।
निजी स्कूल बिल्डिंग,एनुअल फीस या अन्य के नाम पर करें बढोतरी तो आम आदमी पार्टी से करें संपर्क।।
प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने शुरू किया निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभियान।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ