June 21, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

हल्द्वानी पुलिस और STF की संयुक्त कार्यवाही,ड्रग डीलर अरेस्ट

हल्द्वानी

नशा तस्करों के खिलाफ फिर एक्शन में STF..

कोतवाली हल्द्वानी के साथ कि संयुक्त कार्यवाही तस्कर अरेस्ट।।

नशा तस्कर नंदन सिंह से 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद।।

पहाड़पानी से हल्द्वानी तस्करी कर लाई जा रही थी चरस।।

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा पूर्व में भी कई बार की गई थी चरस की तस्करी।।

STF खंगाल रही नशा तस्कर का आपराधिक इतिहास।।

नशा तस्कर को पकड़ने में रही कॉन्स्टेबल प्रमोद रौतेला और मनमोहन सिंह की अहम भूमिका।।

STF की टीम ने हल्द्वानी के रोडवेज बस स्टैंड के पास से धरदबोचा नशा तस्कर।।

सीओ STF पूर्णिमा गर्ग और इंस्पेक्टर एम पी सिंह के नेतृत्व में बनाई गई थी टीम।।