September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

घोटालेबाजों को सजा नही मिला ईनाम,अगर सरकार ने नही लिया एक्शन तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी..स्वराज

बिजली की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी होते ही विभाग में हुए घोटालों का जिन्न फिर बाहर निकल आया है. पिटकुल में ट्रांसफार्मर घोटाला करीब 100 करोड़ की जांच रिपोर्ट आज भी फाइलों में कही दबकर रह गई है जबकि साल 2017 में कैग की रिपोर्ट में भी पिटकुल द्वारा करीब 28 ट्रांसफार्मर की खरीद फरोख्त में नियमो को ताक पर रखने की बात सामने आई थी जिसके बाद सचिव ऊर्जा ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच के लिए कमेटी भी गठित की थी लेकिन अभी तक कमेटी की जांच में क्या हुआ कुछ सामने नही आया … वही घोटाले को लेकर शनिवार को स्वराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सवाल खड़े किए हैं। स्वराज दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जिन पर करीब 100 करोड़ के घोटाले के आरोप है उन्ही को सरकार ने ईनाम के तौर पर दो विभागों UPCL और पिटकुल का एमडी बना दिया ।हालांकि स्वराज सेवा दल ने कहा है कि अगर अब भी सरकार नही जागी तो दल आम जनता के साथ मिलकर एमडी अनिल यादव के खिलाफ सड़को पर उतर कर
प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के मजबूर होंगे जिसकी शुरुआत चंपावत जिले से की जाएगी…