November 12, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस की सतर्कता से चंद घंटों में पकड़ा गया लुटेरा,पिस्टल के दम पर महिला से लूट कर हुआ था फरार

देहरादून

दून पुलिस ने चंद घंटों में किया बुजुर्ग महिला के साथ लूट का खुलासा।।

दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला के घर में घुस पिस्टल की नोक पर लूट की घटना को दिया था अंजाम।।

सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर शुरू कर दी थी बदमाश की तलाश।।

शहर भर में पुलिस के सख्त पहरे के चलते लुटेरा नही हो सका फरार।।

पुलिस से बचने के लिए ISBT के पास खडी बस में छिप कर बैठ गया था लुटेरा।।

आरोपी दीपेंद्र चौधरी से चोरी की पिस्टल,3 कारतूस और महिला से लुटे सभी जेवरात किए बरामद।।

पुलिस के मुताबिक इंटरनेट की तार ठीक करने के नाम पर घर मे हुआ था दाखिल।।

SP सिटी सरिता डोभाल और सीओ नरेंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लिया क्विक एक्शन।।

SSP देहरादून जनमेजय खडूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।