
देहरादून
मिलावटी मिल्क प्रोडक्ट पर FDA की छापेमारी।।
बीते दिनों भी FDA ने छापेमारी कर पांच सौ किलो मिलावटी पनीर किया था बरामद।।
आज फिर तकरीबन 9 सौ किलो मिलावटी पनीर किया बरामद।।
बरामद मिलावटी पनीर का सैंपल जाँच के लिए भेजा गया।।
खाद्य अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद और रामपुर से होती है मिलावटी पनीर की सप्लाई।।
राजधानी देहरादून शहर और आसपास के इलाकों में है मिलावटी पनीर की सप्लाई।।
मिलावटी पनीर को FDA के अधिकारियों ने किया नष्ट।।
आगे भी लगातार जारी रहेगी मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्यवाही।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ