October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

लापता व्यक्ति की 11 साल पहले ही सौतेले भाई ने कर दी थी हत्या,SSP ऊधमसिंहनगर ने किया खुलासा

रुद्रपुर…

11 सालों से लापता व्यक्ति के मामलें में पुलिस का बड़ा खुलासा।।

एक दशक पहले लापता होने के पीछे की वजह का 11 साल बाद सनसनीखेज खुलासा।।

महिला का पति नही हुआ था लापता सौतेले भाई ने ही कर दी थी हत्या।।

गाँव की भूमि को लेकर छुटकन और भौनु के बीच रहता था मनमुटाव।।

23 जुलाई 2011 को सौतेले भाई छुटकन ने ही भौनु को उतारा था मौत के घाट।।

रेलवे ट्रैक पर धक्का देने के बाद सर पर पत्थर से किए थे कई बार।।

मौत के बाद भौनु के शव को बोरे में भर नाले में फेंक हो गया था छुटकन फरार।।

तत्कालीन जांच अधिकारी ने साक्ष्य सबूत न मिलने के चलते लगा दी थी फाइनल रिपोर्ट।।

पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों के बाद SSP ऊधमसिंहनगर द्वारा रीओपन करवाया गया था केस।।

नए सिरे से हुई जांच में हुआ खुलासा आरोपी सौतेले भाई छुटकन को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

देहरादून के अधोइवाला में अपने परिवार के साथ रह रहा था आरोपी छुटकन।।

सौतेले भाई भौनु की हत्या की कैसे रची थी शाजिस किया कबूल।।

11 साल पहले हुए हत्याकांड के खुलासे से जनता के बीच फिर बढ़ा मित्र पुलिस का विश्वास।।

SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामले का खुलासा।।