September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सुबह होना था दुकान का उद्घाटन चोरों ने रात को ही शटर तोड़ कर दिया हांथ साफ

देहरादून

राजधानी में सक्रिय चोर नही लेने दे रहे पुलिस को चैन।।

कल देर रात फिर चोरों ने दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम।।

उद्घाटन से पहले ही चोरों ने दुकान में किया सोने चांदी के आभूषणों पर हांथ साफ।।

ऑर्नामेंट्स की दुकान का आज सुबह होना था उद्घाटन।।

चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस।।

चोरों की तलाश में पुलिस खंगाल रही आसपास के CCTV ।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोहलू पानी की है घटना।।