December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

SSP ने किया 4 मामलों का खुलासा साथ ही देखिए क्यों कि आम जनता से ये अपील

देहरादून

दून SSP जनमेजय खडूडी ने किया चार मामलों का खुलासा।।

ऋषिकेश में हुई चोरी का किया खुलासा।।

सगे रिश्तेदार ने ही बनाया था चोरी का पूरा प्लान।।

आरोपी इनाम खान,सोहेल खान और समीर कुरेशी को किया अरेस्ट।।

कार सहित तीन लाख चालीस हजार और लाखों की ज्वेलरी बरामद।।

DIG जनमेजय खडूडी ने आम जनता से की अपील।।

किसी भी जान पहचान और रिश्तेदार को न बताए घर के भेद…SSP

तो वही विकासनगर में चोरी हुई मोटरसाइकल बरामद।।

मोटरसाइकल सवार चोरों के पास से 2 देशी तमंचे और 9 जिंदा कारतूस बरामद।।

आरोपी मेरठ और सहारनपुर के रहने वाले है गुलबहार,सलमान।।

विकासनगर के बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपी अरेस्ट।।

आरोपी राशिद रिक्शा चलाने का करता था काम।।

आरोपी ने पूर्व में वादिनी के घर में किया था मजदूरी का काम।।

इसी लिए आरोपी को घर के बारे में थी पूरी जानकारी।।

मौका देख रिक्शा चालक राशिद ने घर में घुस चोरी की घटना को दिया अंजाम।।

पुलिस ने राशिद के साथ ही फिरोज नाम के आरोपी को भी किया अरेस्ट।।

घर से चोरी हुई तकरीबन 4 लाख की सामग्री हुई बरामद।।

इंस्पेक्टर रविन्द्र शाह चौकी प्रभारी जयवीर सिंह सहित अन्य लोग टीम में रहे शामिल।।