September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अब कैमरों की निगरानी में होगी इस याचिकाकर्ता की सभी सरकारी गवाही…पढ़े आखिर क्यों

देहरादून

याचिकाकर्ता रीटा सूरी के प्रार्थना पत्र पर उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान।।

रीटा सूरी ने सरकारी गवाही दर्ज करवाने के दौरान विपक्षी अभियुक्त पर धमकाने का लगाया था आरोप।।

CCTV की निगरानी में बयान दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट,उच्च न्यायालय और जिला कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र।।

याचिकाकर्ता रीटा सूरी के सभी मामलों में अब कैमरे की निगरानी में ही दर्ज की जाएगी सरकारी गवाही।।

CCTV लगवाने के लिए रीटा सूरी से मांगी गई सभी वाद और न्यायालय के बारे में जानकारी।।

न्यायपालिका पर रीटा सुरी ने जताया भरोसा,कहा न्यायालय से साक्ष्य और सबूतों के आधार पर जरूर मिलेगा न्याय।।

जज क्वार्टर सहित अरबों खरबों की संपत्ति के घोटाले से जुड़े मामलों की पैरवी कर रही रीटा सूरी।।

पूर्व में भी कई बार हाई प्रोफाइल मामलों की पैरवी रोकने के लिए मिल चुकी है रीटा सूरी को धमकियां।।