देहरादून
याचिकाकर्ता रीटा सूरी के प्रार्थना पत्र पर उच्च न्यायालय ने लिया संज्ञान।।
रीटा सूरी ने सरकारी गवाही दर्ज करवाने के दौरान विपक्षी अभियुक्त पर धमकाने का लगाया था आरोप।।
CCTV की निगरानी में बयान दर्ज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट,उच्च न्यायालय और जिला कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र।।
याचिकाकर्ता रीटा सूरी के सभी मामलों में अब कैमरे की निगरानी में ही दर्ज की जाएगी सरकारी गवाही।।
CCTV लगवाने के लिए रीटा सूरी से मांगी गई सभी वाद और न्यायालय के बारे में जानकारी।।
न्यायपालिका पर रीटा सुरी ने जताया भरोसा,कहा न्यायालय से साक्ष्य और सबूतों के आधार पर जरूर मिलेगा न्याय।।
जज क्वार्टर सहित अरबों खरबों की संपत्ति के घोटाले से जुड़े मामलों की पैरवी कर रही रीटा सूरी।।
पूर्व में भी कई बार हाई प्रोफाइल मामलों की पैरवी रोकने के लिए मिल चुकी है रीटा सूरी को धमकियां।।
More Stories
महिला मित्र को लेकर हुए हत्याकांड का UDN पुलिस ने किया खुलासा
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट