January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया संदीप हत्याकांड का खुलासा,DM,SSP ने दिया पुलिस टीम को नगद इनाम

उधमसिंहनगर…

ऊधमसिंहनगर SSP ने किया संदीप हत्याकांड का खुलासा।।

हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

संदीप कार्की की हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और कार भी बरामद।।

संदीप कार्की,पंकज जोशी और दीपक मेहता के बीच खनन को लेकर चल रही थी रंजिश।।

रंजिश के चलते ही उस जेसीबी को लेकर हुए विवाद के बाद तीनों ने मिलकर की थी हत्या।।

हत्या के बाद दीपक मेहता,मोहन मेहता और ललित मेहता मौके से हो गए थे फरार।।

हत्याकांड के जल्द खुलासे पर जिलाधिकारी ने पुलिस टीम को दिया दस हजार का इनाम।।

तो एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने भी पुलिस टीम को 5 हजार का दिया नगद इनाम।।