September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

कही आपके खाते से भी तो नही निकल रही जमा पूंजी…उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा,बैंक प्रबंधक सहित 3 अरेस्ट…

Advertisements
Ad 3

देहरादून

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया साइबर क्राइम करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा।।

बैंक में लंबे समय से इनएक्टिव खातों के चिन्हीकरण कर निकालते थे डिटेल।।

खाताधारकों के मोबाइल पर SMS न जाए इसीलिए बदल देते थे नंबर।।

फिर उन्ही खातों से ऑनलाइन सोने की खरीदारी कर कमाते थे मुनाफा।।

देहरादून निवासी अतुल कुमार शर्मा को शातिर बैंक अधिकारियों द्वारा बनाया था निशाना।।

पीड़ित की शिकायत पर ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा शुरू की गई थी तफ्तीश।।

शातिर गिरोह द्वारा पीड़ित के साथ 30 लाख 95 हजार की हुई थी धोखाधड़ी।।

साइबर पुलिस और एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक को किया अरेस्ट।।

जबकि सेंट्रल बैंक के AFO आजम और सहायक प्रबंधक कविश डंग को विकासनगर से किया अरेस्ट।।

आरोपियों से लैपटॉप,14 एटीएम कार्ड,7 सिम कार्ड,5 पासबुक,3 चेकबुक,2 आधार कार्ड,6 मोबाइल,7 सिम बरामद।।

शातिर गिरोह में अन्य सदस्यों के बारे में भी एसटीएफ जुटा रही जानकारी, जल्द होगी गिरफ्तारी।।