
देहरादून
उत्तराखंड एसटीएफ ने किया साइबर क्राइम करने वाले शातिर गिरोह का खुलासा।।
बैंक में लंबे समय से इनएक्टिव खातों के चिन्हीकरण कर निकालते थे डिटेल।।
खाताधारकों के मोबाइल पर SMS न जाए इसीलिए बदल देते थे नंबर।।
फिर उन्ही खातों से ऑनलाइन सोने की खरीदारी कर कमाते थे मुनाफा।।
देहरादून निवासी अतुल कुमार शर्मा को शातिर बैंक अधिकारियों द्वारा बनाया था निशाना।।
पीड़ित की शिकायत पर ही साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा शुरू की गई थी तफ्तीश।।
शातिर गिरोह द्वारा पीड़ित के साथ 30 लाख 95 हजार की हुई थी धोखाधड़ी।।
साइबर पुलिस और एसटीएफ ने दिल्ली एनसीआर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक को किया अरेस्ट।।
जबकि सेंट्रल बैंक के AFO आजम और सहायक प्रबंधक कविश डंग को विकासनगर से किया अरेस्ट।।
आरोपियों से लैपटॉप,14 एटीएम कार्ड,7 सिम कार्ड,5 पासबुक,3 चेकबुक,2 आधार कार्ड,6 मोबाइल,7 सिम बरामद।।
शातिर गिरोह में अन्य सदस्यों के बारे में भी एसटीएफ जुटा रही जानकारी, जल्द होगी गिरफ्तारी।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित