![](https://baatmuddeki.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG_20220131_100011.jpg)
देहरादून
ITBP की भर्ती में फिर पकड़ा गया मुन्ना भाई।।
बॉयोमेट्रिक में मैच न होने पर ITBP के अधिकारियों को हुआ अभ्यार्थी पर शक।।
ITBP के अधिकारियों ने की युवक से पूछताछ में हुआ खुलासा।।
भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पैसा देकर बैठाया था दूसरा शख्स।।
लिखित परीक्षा में बैठने की एवज में दिए गए थे आठ लाख रुपए।।
शारीरिक मापदंड के लिए खुद आ पहुंचा था अभ्यार्थी।।
लेकिन बॉयोमेट्रिक में फिंगर और अन्य मैच न होने पर पकडा गया युवक।।
आठ लाख रुपए लेकर लिखित परीक्षा देने वाले आरोपी के बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
बसंतविहार थानें में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज युवक को किया अरेस्ट।।
पुलिस बुधवार को आरोपी युवक न्यायालय में पेश कर भेजेगी जेल।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट