रुद्रपुर
उत्तराखंड के जंगलों से वन्य जीव तस्कर कर रहे तस्करी।।
वन्य जीवों के तस्करी की लगातार मिल रही थी शिकायतें।।
रुद्रपुर के पीपलपड़ाव क्षेत्र से किया वन्य जीव तस्कर अरेस्ट।।
आरोपी तस्कर से 138 ग्राम भालू की पित्त हुई बरामद।।
तस्कर तारा सिंह दानु के मुताबिक बागेस्वर क्षेत्र से लाया था भालू की पित्त।।
STF जुटा रही अन्य जानकारियां कहा से लाकर किसे करनी थी सप्लाई।।
वन्य जीवों की तस्करी में लिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द की जाएगी कार्यवाही।।
वन्य जीव तस्कर को पकड़ने में कॉन्स्टेबल महेंद्र गिरी और किशोर कुमार की रही अहम भूमिका।।
SSP एसटीएफ ने भी आम।जनता से की अपील,वन्य जीवों की तस्करी से संबंधित सूचना स्थानीय पुलिस या STF से करें साझा।।
More Stories
SSP ऊधमसिंहनगर के निर्देशों पर स्पा सेंटरों पर छापेमारी अनियमितता पाए जाने वाले स्पा सेंटर सील
नशे के सौदागर पर UDN पुलिस का कड़ा प्रहार मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली