देहरादून
एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया।।
केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से बाहर जा रही थी नाजिया।।
देहरादून पुलिस ने मुकदमे के चलते जारी किया था लुक आउट सर्कुलर (LOC) ।।।
जांच के दौरान सामने आया था सचिन उपाध्याय की पत्नी नाजिया का भी नाम।।
2017 में दून ट्रैफलघर अपार्टमेंट निवासी शिकायतकर्ता मुकेश जोशी ने दर्ज करवाया था मुकदमा।।
420,467,468,471,504 और 506 IPC की धाराओं में दर्ज किया गया था मुकदमा।।
सचिन उपाध्याय पर लगाया था फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ो की संपत्ति खुर्द बुर्द करने का आरोप।।
दो करोड़ 65 लाख रुपए वापस मांगने पर सचिन उपाध्याय ने दी थी जान से मारने की धमकी।।
केरल के कोच्चि एयरपोर्ट से मिली दून पुलिस को नाजिया की सूचना।।
सूचना मिलते ही दून से कोच्चि के लिए पुलिस टीम रवाना।।
मामलें में फरार चल रही नाजिया को जल्द लेकर देहरादून पहुंचेगी पुलिस।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट