September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

ऋषिकेश AIIMS की छठी मंजिल से गिर कर संदिग्ध परिस्थितियों में MBBS छात्र की मौत

देहरादून

ऋषिकेश AIIMS की छठी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरा छात्र।।

MBBS में दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था मृतक छात्र रजत।।

राजस्थान का रहने वाला था मृतक MBBS का छात्र रजत।।

2020 में MBBS की पढ़ाई के लिए लिया था दाखिला।।

मृतक छात्र के पास से नही मिला कोई सुसाइड नोट,प्रथम दृष्टया आत्महत्या की जताई जा रही आशंका।।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा में फेल होने के बाद से मानसिक तनाव में बताया जा रहा था छात्र।।

पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले परिजनों को दी सूचना।।

परिजनों के पहुंचने के बाद ही कि जाएगी पीएम की कार्यवाही।।

ऋषिकेश कोतवाली के AIIMS परिसर की है घटना।।