September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अगर आप भी चारधाम के लिए हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं तो चमोली पुलिस की इस अपील पर भी जरूर दें ध्यान

चमोली

चारधाम यात्रा में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट।।

चमोली पुलिस बिहार के नवादा से फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी करने वाले आरोपी को किया अरेस्ट।।

बिहार में बैठ साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट बना कर जनता के साथ कर रहे थे ठगी।।

लगातार मिल रही शिकायतों पर बद्रीनाथ कोतवाली में दर्ज किया गया था मुकदमा।।

बिहार निवासी विभीषण महतो को नवादा से गिरफ्तार कर चमोली लाई पुलिस।।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया आरोपी अब तक 15 से 20 लाख की कर चुका ठगी।।

साथ ही चमोली एसपी श्वेता चौबे की आमजन से अपील ऑनलाइन बुकिंग करते वख्त बरते सावधानी।।

सिर्फ अधिकृत वेबसाइट पर ही करें हेली सेवा और अन्य बुकिंग।।

क्योंकि शातिर साइबर ठग चारधाम के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर रहे धोखाधड़ी।।