चमोली
चारधाम यात्रा में हेली सेवा बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अरेस्ट।।
चमोली पुलिस बिहार के नवादा से फर्जी वेबसाइट बना कर ठगी करने वाले आरोपी को किया अरेस्ट।।
बिहार में बैठ साइबर ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट बना कर जनता के साथ कर रहे थे ठगी।।
लगातार मिल रही शिकायतों पर बद्रीनाथ कोतवाली में दर्ज किया गया था मुकदमा।।
बिहार निवासी विभीषण महतो को नवादा से गिरफ्तार कर चमोली लाई पुलिस।।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया आरोपी अब तक 15 से 20 लाख की कर चुका ठगी।।
साथ ही चमोली एसपी श्वेता चौबे की आमजन से अपील ऑनलाइन बुकिंग करते वख्त बरते सावधानी।।
सिर्फ अधिकृत वेबसाइट पर ही करें हेली सेवा और अन्य बुकिंग।।
क्योंकि शातिर साइबर ठग चारधाम के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना कर रहे धोखाधड़ी।।
More Stories
SP चमोली की आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील,सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
गौचर में मामूली बात पर हुआ बवाल दो पक्षों के बीच तनाव बाजार बंद
अब यहाँ सतर्कता टीम ने 30 हजार रिश्वत लेते रिश्वतखोर अधिकारी को किया गिरफ्तार