September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

गजब…दुर्गम से सुगम की तैनाती से बच रहे चंद दारोगा,क्या है पहाड़ की पोस्टिंग का मोह या कोई दूसरी वजह ?

देहरादून

मैदानी जिलों से पहाड़ न जाने वालों को फिर मिला सुनहरा मौका।।

क्योंकि पहाड़ी जिलों में ही तैनात रहने के लिए उच्च अधिकारियों को मिले कई प्रार्थना पत्र।।

पहाड़ी जिलों में तैनाती को लेकर कई सिपाही और दारोगाओं ने DIG गढवाल को भेजा प्रार्थना पत्र।।

DIG गढ़वाल के मुताबिक पूर्व में भी आ चुकी है 587 प्रार्थना पत्र जो पहाड़ में ही चाहते है लगातार तैनाती।।

मैदानी जिलों से पहाड़ की पोस्टिंग जाने में अक्सर अधिकारी कर्मचारी नही दिखते उत्साहित।।

लेकिन इस बार पहाड़ में तैनात दारोगा स्वेच्छा से चाह रहे पहाड़ की ही पोस्टिंग।।

इसीलिए पहाड़ से मैदानी जिलों में हुए ट्रांसफर किए जा सकते है रद्द…DIG गढ़वाल

हालांकि सवाल ये भी उठ रहे है कि दुर्गम से सुगम की पोस्टिंग आने से क्यों बच रहे सिपाही दारोगा ?

काम का प्रेसर झेलने की नही है क्षमता या कुछ और है वजह ?

DIG गढ़वाल के एस नगन्याल