नानकमत्ता पुलिस ने किया डबलिंग गैंग का खुलासा….
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया ठगी करने वाले डबलिंग गैंग का खुलासा।।
रकम को डबल करने का झांसा दे करते थे लोगों से लाखों की ठगी।।
पैसा डबल करने का झांसा दे नानकमत्ता निवासी महिला से ठगे थे 13 लाख रुपए।।
डबल करने वाली मशीन के सामने 8 लाख रुपये रख रची थी अपहरण की शाजिस।।
हथियारबंद नकाब पोश पहन दंपति सहित खुद का भी करवाया था अपहरण।।
अपहरण में इंद्रपाल और करनैल सिंह ने करवा लिया था अपना ही अपहरण शाजिस में महिला सहित 6 लोग थे शामिल।।
अपहरण करने में रिटायर्ड फौजी ने इस्तेमाल की थी अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक।।
नानकमत्ता पुलिस ने रिटायर्ड फौजी, महिला सहित 6 आरोपियों को किया अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक गैंग लीडर इंद्रपाल,हिस्ट्रीशीटर करनैल सिंह,करनैल सिंह की पत्नी कुलविंदर कौर,गुरमेज सिंह,सोहन सिंह और बलविंदर सिंह थे शामिल।।
भूमि बिकने पर मोटी रकम आने की खबर पर इंद्रपाल ने बनाई थी पूरी योजना।।
डबल करने वाली मशीन बता कर पीड़ित महिला को दिलाया था विश्वास।।
छोटी रकम को डबल करके दिलाते थे पहले पूरा विश्वास।।
मोटी रकम आते ही हो जाते हे फरार,या दूसरा जाल फेंक फसने का बनाते थे डर।।
डबलिंग गैंग का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने दिया 5 हजार का ईनाम।।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।
ऊधमसिंहनगर पुलिस की आम जनता से अपील,पैसा डबल करने के झांसे में आकर न गंवाए अपनी पूंजी।।
SP रुद्रपुर मनोज कत्याल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया डबलिंग गिरोह का खुलासा।।
तंत्र विद्या करने का झांसा देने वालों से भी रहे सावधान,तुरंत 112 डायल कर पुलिस को दें सूचना।।
More Stories
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अब यहाँ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली शातिर अपराधी अरेस्ट