February 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

राजधानी के मुख्य चौराहे पर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम,तलाश में जुटी पुलिस

देहरादून

राजधानी देहरादून में सक्रिय टप्पेबाज अब रहा चलते लोगों को बना रहे निशाना।।

देहरादून के सबसे व्यस्तम और मुख्य चौराहे पर दिया लूट पाट की घटना को अंजाम।।

घंटा घर चौराहे पर कार चालक से लूट ले गए मोबाइल फोन।।

शिकायतकर्ता के मुताबिक 2 युवकों ने प्लानिंग के साथ गाड़ी रुकवाकर वारदात को दिया अंजाम।।

चंद कदमों की दूरी पर स्थित था घंटा घर में पुलिस पिकेट बूथ।।

बावजूद इसके बेखौफ बदमाशों ने बीती शाम 8 बजे सरेआम घटना को दिया अंजाम।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस।।

पीड़ित वैभव बंसल की शिकायत पर बदमाशों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटा घर की बताई जा रही घटना।।

पीड़ित द्वारा दी गई घटनाक्रम की शिकायत