
देहरादून
नशे के खिलाफ ADTF की बड़ी कार्यवाही।।
दून के सहस्त्रधारा स्थित होटल में ADTF ने की छापेमारी।।
छापेमारी में 97 ग्राम स्मैक के साथ यूपी के दो नशा तस्कर अरेस्ट।।
बिजनौर निवासी राहुल उर्फ योगी और मोकेन्द्र उर्फ मोनू को होटल से किया अरेस्ट।।
2020 में भी STF ने नशा तस्करों को एक किलो से ज्यादा स्मैक के साथ किया था अरेस्ट।।
नशा तस्कर नगीना के कॉलेज से कर रहे वकालत की पढ़ाई।।
STF के मुताबिक नशा तस्कर राहुल के खिलाफ हरिद्वार के थाना श्यामपुर और कनखल में भी दर्ज है मुकदमें।।
दोनों नशा तस्करों के खिलाफ रायपुर थानें में दर्ज करवाया गया NDPS का मुकदमा।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी