September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

शातिर ठगों ने जेल में बंद कैदी के परिवार को बनाया निशाना,ठगी के लिए वकील को बनाया ढाल

देहरादून

कैदी के गंभीर चोटिल होने का हवाला दे उपचार के नाम पर ठगी।।

खुद को जेल कर्मी बता कर कैदी के परिवार को बनाया ठगी का शिकार।।

जेल परिसर में फिसल कर गंभीर घायल होने की परिजनों को दी झूठी सूचना।।

इलाज के लिए मांगे पैसे तो पत्नी ने मोबाइल गिरवी रख किए 3260 रुपए ट्रांसफर।।

शातिर ठग ने हाईकोर्ट और दून के अधिवक्ताओं को ठगी के लिए बनाया ढाल।।

अधिवक्ता से परिजनों का नंबर ले पत्नी से किया संपर्क ।।

ब्लड चढ़ने की बात कह कर पत्नी से ऑनलाइन खाते में डलवाए पैसे।।

NDPS के मुकदमे में टिहरी जेल में बंद है शिकायतकर्ता का पति नरेश।।

शातिर ठग को दून से लेकर हाई कोर्ट तक के वकील की थी जानकारी।।

हाई कोर्ट के वकील से संपर्क कर लिया था स्थानीय अधिवक्ता का नंबर।।

फिर दून के अधिवक्ता को फोन कर लिया जेल में बंद आरोपी की पत्नी का नंबर।।

ठगी का शिकार हुई महिला ने डोईवाला कोतवाली में दर्ज करवाई शिकायत।।