उत्तराखंड यूपी में बन रही नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं।।
नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरियों पर उत्तराखंड एसटीएफ की छापेमारी।।
हरिद्वार के भगवानपुर, लक्सर और यूपी के सहारनपुर सहित कई फैक्टरियों में रात भर चली छापेमारी।।
नामी कंपनियों की दवा बनाने का सामान केमिकल और नकली दवाएं हुई बरामद।।
15 लाख से ज्यादा नकली दवाओं के टेबलेट बरामद,एक करोड़ से ज्यादा नकली दवाएं बनाने का सामान होने की संभावना।।
पिछले दो महीनों से एसटीएफ जुटा रही थी नकली दवा बनाने वालों की जानकारी।।
More Stories
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
चमोली SP सर्वेश पंवार की शानदार पहल अब गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे थानेदार
मौसम अलर्ट के चलते कल फिर रहेगी यहाँ स्कूलों की छुट्टी