September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड यूपी में लगी फैक्टरियों में बन रही नामी कंपनी के नाम की नकली दवाएं STF की छापेमारी में बड़ा खुलासा

उत्तराखंड यूपी में बन रही नामी कंपनियों के नाम से नकली दवाएं।।

नकली दवाएं बनाने वाली फैक्टरियों पर उत्तराखंड एसटीएफ की छापेमारी।।

हरिद्वार के भगवानपुर, लक्सर और यूपी के सहारनपुर सहित कई फैक्टरियों में रात भर चली छापेमारी।।

नामी कंपनियों की दवा बनाने का सामान केमिकल और नकली दवाएं हुई बरामद।।

15 लाख से ज्यादा नकली दवाओं के टेबलेट बरामद,एक करोड़ से ज्यादा नकली दवाएं बनाने का सामान होने की संभावना।।

पिछले दो महीनों से एसटीएफ जुटा रही थी नकली दवा बनाने वालों की जानकारी।।

उत्तराखंड STF की लाइव छापेमारी