रुद्रप्रयाग
पीआरडी जवान से मारपीट मौत मामलें में सिपाही पर मुकदमा दर्ज।।
आरोपी सिपाही को सोनप्रयाग थाना पुलिस ने किया अरेस्ट.. DIG
बैरिक में मामूली बात पर पीआरडी और सिपाही के बीच हुई थी मारपीट।।
हेलमेट से सर पर चोट लगने से हुआ था गंभीर घायल उपचार के दौरान हुई मौत।।
मृतक पीआरडी जवान की मौत से अन्य PRD जवानों में भी रोष।।
मामलें को देखते हुए डीआईजी गढ़वाल के एस नगन्याल भी पहुँचे रुद्रपयाग।।
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संभाला मोर्चा अधिकारियों को दिए निर्देश।।
More Stories
MI 17 की मदद से हैंग कर लाया जा रहा खराब हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश
सीएम धामी ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण, अधिकारियों को क्षति का आंकलन करने के निर्देश
SDRF कमांडेंट के नेतृत्व में रेस्क्यू कार्य तेज,आज 350 स्थानीय तो 400 श्रद्धालुओं को किया एयरलिफ्ट