March 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

मोतीचूर फ्लाईओवर पर सड़क हादसा,7 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत

देहरादून

सड़क किनारे खड़े छोटे वाहन को DCM ने मारी टक्कर।।

वाहन में सवार 7 वर्षीय बच्ची की मौके पर मौत।।

जबकि 4 अन्य सवारी गंभीर रूप से घायल।।

घायलों को करवाया गया हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती।।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरिद्वार की तरफ से आ रहे DCM कैंटर ने मारी थी टक्कर।।

मौके पर पहुंची रायवाला पुलिस ने आरोपी चालक को किया अरेस्ट।।

DCM कैंटर को भी रायवाला थानेंके किया गया सीज।।

घायलों के मुताबिक पंचर टायर बदलने के लिए सड़क किनारे चालक ने खड़ी की थी गाड़ी।।

रायवाला थाना क्षेत्र के मोतीचूर फ्लाईओवर की घटना।।