
देहरादून
खंडहर से बरामद महिला के शव की नही हो सकी अब तक पहचान।।
दून पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त के लिए सभी राज्यों को भेजी जानकारी।।
अभी तक कही से भी महिला की गुमशुदगी दर्ज होने की नही मिली जानकारी।।
मृतक महिला के पास से मिला था पुलिस को सिंदूर की डब्बी।।
सुराग जुटाने के लिए पुलिस ने दून,हरिद्वार रेलवे स्टेशन के खंगाल रही CCTV..
दून पुलिस द्वारा चारधाम रुट के रेजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड को भी किया जा रहा चेक।।
चारधाम यात्रा पर मृतक महिला के आने की संभावना पुलिस कर रही हर सम्भव प्रयास।।
शहर कोतवाली क्षेत्र के रीठा मंडी इलाके में 8 जून को खंडहर में पड़ा मिला था महिला का शव।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ